आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर बुधवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के लिए बेटी बचाओ” और “मिशन शक्ति” जैसे कदम सिर्फ खोखले नारे हैं। इस दौरान प्रियंका ने योगी सरकार को सलाह देते हुए यह भी कहा कि महिला विरोधी अपराधों को रोकने के लिए राज्य सरकार को महिलाओं के प्रति अपना व्यवहार बदलना पड़ेगा और संवेदनशीलता दिखानी होगी।
कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने कुछ खबरों का हवाला देते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, मुख्यमंत्री जी के गृहक्षेत्र (गोरखपुर) से आई खबर पढ़कर आपको अंदाजा लगेगा कि जिस सिस्टम ने अभी कुछ दिनों ही पहले महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए गए मिशन शक्ति के नाम पर झूठे प्रचार में करोड़ों रुपए बहा दिए, वो सिस्टम जमीनी स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किस कदर उपेक्षित रवैया अपनाए हुए है।
यह भी पढ़ें- बच्चियों के साथ हुई संगीन घटनाओं का जिक्रकर प्रियंका ने सीएम योगी से पूछा, कितना सफल रहा मिशन शक्ति
उन्होंने दावा किया, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हर दिन अपराध के औसतन 165 मामले आते हैं। पिछले दिनों ऐसे सैंकड़ों मामले सामने आए जिनमें या तो प्रशासन ने पीड़ित पक्ष की बात नहीं सुनी या फरियादी महिला से ही बदतमीजी कर दी। प्रियंका के मुताबिक, महिला सुरक्षा को लेकर हाथरस, उन्नाव एवं बदायूं जैसी घटनाओं में यूपी सरकार के व्यवहार को पूरे देश ने देखा। महिला सुरक्षा की बुनियादी समझ है कि महिला की आवाज सर्वप्रथम है। मगर यूपी सरकार ने बार-बार ठीक इसके उलट काम किया।
वहीं प्रियंका ने ये भी आरोप लगाते हुए कहा कि ये स्पष्ट है कि सरकार के लिए “बेटी बचाओ” और “मिशन शक्ति” सिर्फ खोखले नारे हैं। उन्होंने यह भी कहा, महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने की प्राथमिक शर्त है, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को सामने लाना। और इसके लिए महिलाओं की आवाज को आदर से सुनना होगा।