अब भगवान शिव के अवतार में नजर आए बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, बैद्यनाथ को चढ़ाएंगे जल

भगवान शिव के अवतार
शिव के अवतार में तेजप्रताप यादव।

आरयू वेब टीम। 

बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को एक बार फिर एक नया अवतार धारण कर लिया है। यह  अवतार उन्‍होंने सावन महीने में भगवान शंकर की भक्ति में लिया है। इस दौरान तेजप्रताप भगवान शिव की भेषभूषा में नजर आ रहे हैं।

आरजेडी नेता तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ आज पटना से कांवड़ लेकर बाबा बैद्यनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान वे भगवान शंकर के भेष में हाथ में त्रिशूल, डमरू और मंडल के साथ ही शरीर पर भभूत भी लगाए हुए थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने रुद्राक्ष की बहुत सारी माला भी धारण कर रखी है।

यह भी पढ़ें- राजनीति के बाद अब फिल्‍मों में दिखेंगे बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, शेयर किया पोस्‍टर

तेजप्रताप का कहना है कि वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव की लंबी उम्र और बिहार की खुशहाली की कामना लेकर बैद्यनाथ जा रहे हैं। यात्रा के लिए देवघर रवाना होने से पहले तेजप्रताप मंदिर में भगवान शंकर की पूजा की और शंख बजाया। इस दौरान उनके समर्थक भी काफी संख्या में मौजूद थे। तेजप्रताप कांवड़ लेकर सुल्तानगंज से 120 किमी पैदल चलकर देवघर पहुंचेंगे और बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाएंगे।

बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप ‘कृष्ण’ रूप में नजर आए थे, जिसमें वो मीडिया वालों के लिए बांसुरी बजा रहे थे। यही नहीं एक बार वो बावर्ची के रूप में जलेबियां भी छानते नजर आए थे। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

मालूम हो कि सावन का महीना शुरू हो गया है और देशभर में लोग कावड़ लेकर भगवान शंकर को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं। ऐसे में भला बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कैसे पीछे रहते? उन्होंने भी भगवान शिव का रूप धरा और अपने समर्थकों के साथ चल पड़े देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए।

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप की शादी से लौट रहे राजद जिलाध्‍यक्ष समेत चार की सड़क हादसे में मौत