अब जारी हुई UPTET 2018 की फाइनल आंसर की, एक क्लिक पर यहां देखें संशोधित उत्तरमाला

अंतिम आंसर की

आरयू वेब टीम। 

प्रश्‍नों के विवाद के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2018) की फाइनल आंसर की शुक्रवार की शाम जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अब बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट  http://upbasiceduboard.gov.in पर क्लिक कर आंसर देख सकते हैं।

इसके साथ ही आप यहां नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सीधे प्राथमिक स्तर उत्तरमाला (संशोधित) और माध्यमिक स्तर उत्तरमाला (संशोधित) देख सकते हैं-

सीधे प्राथमिक स्तर उत्तरमाला (संशोधित) देखने के लिए यहां क्लिक करें-http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAl/UPTET_2018_PRI_sanshodhit.PDF


सीधे उच्च प्राथमिक स्तर उत्तरमाला (संशोधित) देखने के लिए यहां क्लिक करें-http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAl/UPTET_2018_UPRI_sanshodhit.PDF

वहीं टीईटी 2018 की फाइनल उत्‍तर माला जारी होने के बाद उम्मीद है कि टीईटी 2018 का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इसे जल्द से जल्द जारी करने का दावा कर रहें हैं। हालांकि वास्‍तविकता चंद दिनों में ही सामने आ पाएगी। वहीं इस बार रिजल्ट दो चरणों में जारी करने की बात भी कही जा रही है।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

जिसके चलते पहले प्राथमिक स्तर, फिर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम जारी होगा। प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम चार या पांच दिसंबर तथा उच्च प्राथमिक का आठ दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- UPTET 2018: दो दिन के इंतजार के बाद आखिरकार जारी हुई आंसर की, यहां देखें जवाब

यहां आपको बताते चलें कि ये परीक्षा बीते 18 नवंबर को प्रदेश भर में दो पालियों में हुई थी। जिसमें 1673126 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि दोनों पालियों में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन बाकी के अभ्‍यर्थी अनुपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें- लाख रुपए में UPTET 2018 का प्रश्‍न पत्र बेचते हुए STF ने युवक को दबोचा, पेपर लीक की आशंका

प्राथमिक स्तर की बात की जाए तो 1170786 परीक्षार्थियों में से 1101710 यानी 94.1 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 612930 परीक्षार्थियों में से 571416 यानी 93.22 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी