आरयू वेब टीम।
काफी इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2018) की आंसर की आखिरकार गुरुवार को जारी कर दी गयी है। हालांकि पहले ये मंगलवार और फिर बुधवार की दोपहर के बाद शाम तक अधिकारी जारी करने का दावा करते रहें, लेकिन तैयारी के आभाव और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसा नहीं हो सका।
जिसके चलते लाखों परीक्षार्थियों को घंटों इंटरनेट पर मंगलवार के बाद बुधवार को भी उत्तर माला का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लेकर सोशल मीडिया पर जोक्स भी बनने लगे थे, लेकिन अब इन सबके बाद परीक्षार्थी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीटीईटी 2018 आंसर की देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें आंसर की-
सबसे पहले शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए लिंक ‘प्राथमिक और उच्च प्राथमिक यूपीटीईटी 2018 उत्तर कुंजी’ पर क्लिक करें।
फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार यूपीटीईटी 2018 उत्तर कुंजी पर क्लिक करें।
दिए गए निर्देश के अनुसार उत्तर कुंजी जांचें और इसे डाउनलोड करें।
इसके बाद यूपीटीईटी 2018 के लिंक पर क्लिक करें, फिर यूपीटीईटी आंसर की पर क्लिक करें और अंत में आंसर की को डाउनलोड कर देख सकते हैं।
या फिर प्राथमिक स्तर उत्तरमाला को सीधे देखने के लिए यहां क्लिक करें- http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAl/UPTET_PRI_2018AnswerKey.pdf
अगर उच्च प्राथमिक स्तर उत्तरमाला को देखना हो तो यहां क्लिक करें- http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAl/UPTET_UPRI_2018AnswerKey.pdf
बताते चलें कि पहले आंसर की जारी होने की डेट 20 नवंबर तय की गयी थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन बढ़ा दिया गया था। वहीं जारी टाइम टेबल के अनुसार उत्तरमाला पर 23 नवंबर की शाम छह बजे तक ऑनलाइन आपत्ति ली जाएंगी। आंसर की पर कोई आपत्ति होने पर अभ्यर्थी उसे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें साक्ष्य के साथ uptethelpline@gmail.com पर मेल करना होगा। मेल के अलावा किसी भी माध्यम से आपत्ति नहीं दर्ज की जा सकेगी।
वहीं प्राप्त आपत्ति के लिए विषय विशेषज्ञों की समिति गठित की जाएगी, जो 29 नवंबर तक उसका निराकरण करेगी। उसके बाद संशोधित उत्तरमाला 30 नवंबर को अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
इसके अलावा विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट को समाहित करते हुए संशोधित उत्तरमाला के आधार पर परिणाम आठ दिसंबर को जारी किया जाएगा, जबकि महीने भर के अंदर ही प्रमाण पत्र देने की बात भी कही गयी है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को यूपी टीईटी 2018 की संपन्न हुई परीक्षा के लिए 17,83,716 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से करीब 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।