कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुख्‍यमंत्री ने बताया अधूरे वादों का नया संकलन

कठोरतम सजा
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पुराने व अधूरे वादों का नया संकलन बताया है।

सोमवार को अपने एक बयान में सीएम ने कहा कि घोषणा पत्र में बोल्ड करके बार-बार लिखा है,  ‘हमने ऐसा पहले भी किया है, और हम इसे दुबारा भी करेंगे।’ दरअसल इसी तरह की चुनावी खोखली घोषणाएं और सत्ता में आने के बाद जिस भी तरह के घोटाले संभव हो सकते हैं, कांग्रेस भारत के स्वतंत्रता पाने के बाद से करती आ रही है और जनता यह जानती है, इसलिए जनता ने पहले भी इन्हें खारिज किया है और दुबारा भी खारिज करेगी।

सीएम ने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस ने 55 सालों तक देश की जनता के साथ सिर्फ अन्याय ही किया है। राहुल गांधी ने खुद कहा है कि हम जो करते आए हैं, उसे हम निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- मथुरा में बोले योगी, कांग्रेस है तबाही इसे मत आने दीजिए, जीरो पर सिमटेगी सपा-बसपा

तुलना करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में एक मूलभूत अंतर है। भाजपा की कथनी करनी में कोई फर्क नहीं है। जो नरेंद्र मोदी की सरकार के 55 महीने के कार्यकाल में साफ दिखा है, जबकि कांग्रेस की कथनी-करनी का अंतर पिछले 55 सालों में जनता ने देखा और झेला है। सीएम ने दावा करते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी ने स्वयं इस घोषणा पत्र के कोरे वादों को रट भले ही लिया हो, लेकिन वे इसे जमीन पर नहीं उतार पाएंगे।

यह भी पढ़ें- #CongressManifesto2019: कांग्रेस का जन आवाज घोषणा पत्र जारी कर राहुल ने कहा गरीबी पर वार 72 हजार, जानें खास बातें