हत्‍या के बाद सड़क किनारे मिली भगवाधारी की लाश

गला कसकर हत्‍या

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। चिनहट इलाके में हत्‍या के बाद आज सुबह 45 वर्षीय भगवाधारी व्‍यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। तिवारीगंज में मिले मृतक के चहेरे और गर्दन पर चोटें थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को अधेड़ के पास से कोई ऐसी वस्‍तु नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके। समझा जा रहा है कि हत्‍या के बाद शव को कही से लाकर फेंका गया है।

 यह भी पढ़े- राजधानी में 19 वर्षीय युवती के साथ पांच युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपित गिरफ्तार

एसओ चिनहट के अनुसार सुबह सूचना मिली कि तिवारीगंज में इमलिया बाबा मंदिर को जाने वाली सड़क के किनारे अधेड़ की लाश पड़ी है। मृतक भगवा रंग की शर्ट और नीली जिंस की पैंट पहनने के साथ ही जनेऊ धारण किए था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्‍त कराने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर लाश का पंचनामा कर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े- युवक ने मामूली विवाद पर चाय विक्रेता की चाकू से गोदकर की हत्‍या

परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍यों के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा था, कि अधेड़ की हत्‍या गला कसकर की गई होगी। संघर्ष के दौरान उसके गले और चेहरे पर चोटें लगी होगी।

यह भी पढ़े- बरातियों से भरा कैंटर नहर में पलटा, 14 की मौत, 28 घायल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ले रहे थे सेल्‍फी

मध्‍यवर्गीय परिवार का लग रहा था मृतक

कपड़ों के आधार पर मृतक के मध्‍यम वर्गीय परिवार से संबंध होने की आशंका जताई जा रही थी। इसके अलावा शर्ट के भगवा रंग में होने की वजह से प्रत्‍यक्षदर्शीय उसके भाजपा या फिर उसके सहयोगी दल से भी जुड़ा होने का अंदेशा जता रहे थे।

यह भी पढ़े- राजधानी में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्‍या

थानाध्‍यक्ष चिनहट ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया लग रहा है कि अधेड़ की हत्‍या करने के बाद बदमाशों ने लाश को लाकर सड़क किनारे बीती रात फेंक दिया होगा। फिलहाल मृतक की शिनाख्‍त कराने का प्रयास करने के साथ पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर जांच कर रही है।