आरयू ब्यूरो लखनऊ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना दूसरा आम बजट सदन में पेश किया, जिसपर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के इस बजट पर तंज कसते हुए इसे दिवालिया बजट करार दिया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये दिवालिया सरकार का दिवालिया बजट है। भाजपा अर्थव्यवस्था को लेकर नाकाम है। यूपी में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इन्वेस्टमेंट लाने के नाम पर कुछ नहीं था। रोजगार कैसे पैदा होगा, मोदी सरकार बेरोजगारी के मसले को कैस दूर करेगी। ये बजट आंकड़ों का मकड़जाल था, ताकि अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।
साथ ही अखिलेश ने कहा कि वित्तमंत्री का लंबा भाषण केवल इसलिए था ताकि जनता बजट को समझ ना पाए। किसान को कुछ मिलने नहीं जा रहा, ना ही उनकी आय दोगुनी होने जा रही है। नौजवनों के लिए नौकरी और बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस फैसले नहीं लिये गये हैं।’
यह भी पढ़ें- आम बजट 2020-21: सरकार खराब होने वाली वस्तुओं के लिए चलाएगी किसान रेल
उन्होंने कहा कि जब व्यापारी जीएसटी से मर गया और नौकरियां है ही नहीं तो इनकम टैक्स की सहूलियत दी क्यों जा रही है, जो सरकार सब आंकड़े अपनी सहूलियत के हिसाब से बना देती हो, हम चाहते हैं कि सरकार पूरे देश के सामने इन आंकड़ों को दिखाए।
गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं। लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है।