आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। रविवार को अपने एक बयान में अखिलेश ने यूपी के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि चार साल में अपनी जनहित की एक योजना भी न बता पाने वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों की असत्य कथा मुख्यमंत्री इन दिनों सुना रहें, लेकिन हालात उनके झूठे होने की गवाही खुलकर दे रहे हैं।
यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री चार साल के कार्यकाल का जश्न मना रहें हैं, किसानों की आय दुगनी कराने और नौजवानों को रोजगार देने के वादे सरकारी होर्डिंगों में दर्शा रहें पर आय दुगनी कैसे हो गई और रोजगार किसको मिला यह नहीं बता रहें हैं, इसीलिए उनके जश्न के कार्यक्रमों में जब बुझे दिल लेकर भाजपा कार्यकर्ता शिरकत नहीं कर रहे है तो आम जनता की क्या बात करें?
यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर तंज, लखनऊ समेत प्रदेशभर में अपराधी बेलगाम, मुख्यमंत्री बंगाल व असम की कानून-व्यवस्था सुधारने में व्यस्त
अखिलेश ने आरोप लगाते हुए आज यह भी कहा है कि “बेटी बचाओं और मिशन शक्ति के खोखले नारों की पोल तो रोज ही खुलती है। अखबारों और टीवी चैनलों में हर रोज लूट, हत्या, बलात्कार के मामले छाए रहते हैं। बस्ती में एक बेटी पर घटिया नीयत से पुलिस ने फर्जी मुकदमों की लाइन लगा दी। भाजपा राज में राजधानी लखनऊ से सटे मोहनलालगंज में हुई एक घटना में एफआइआर दर्ज कराने में ही 22 माह का समय लग गया। एफआईआर भी तब दर्ज हुई जब कोर्ट ने आर्डर किया। पुलिस की मनमानी की यह बदनुमा मिसाल है। पीडि़त महिला को मंत्री सार्वजनिक रूप से दुत्कार रहे हैं। लोक भवन के सामने ही आत्महत्या के कई प्रयास हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सरकार के चार साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाई उपलब्धियां, कहा, देश के विकास इंजन के रूप में उभरा UP
योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में नारी शक्ति को सर्वाधिक अपमानित किया गया है। चार साल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले दोगुने हो गए हैं। मुरादाबाद में चार साल की बच्ची और बलिया में मासूम से दुष्कर्म की घटनाएं हुई। सीतापुर में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने फांसी लगा कर जान दे दी। हाथरस में एक किशोरी को दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया, जबकि बस्ती में रेप करने में नाकाम रहने पर युवती की हत्या कर दी गई।