अखिलेश ने कहा अपना काम भी तो करके दिखाए योगी सरकार

योगी सरकार के काम
प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधने के साथ ही उसके कामों को हवा-हवाई बताया। उन्‍होंने कहा कि धान की कीमत किसानों को अब तक नहीं मिली है। आलू किसान बर्बाद हो गए। उनकी कर्जमाफी नहीं हुई है। जबकि योगी सरकार अब तक हमारी सरकार द्वारा कराए गए कामों के उद्घाटन ही करने में व्‍यस्‍त हैं। उसे अपना भी कुछ काम करके दिखाना चाहिए।

…तो नहीं देना होगा टोल टैक्‍स

वहीं एक्‍सप्रेस-वे योगी सरकार की ओर से लगाया जा रहे टोल टैक्‍स पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनेगी तो हम 20 लाख से कम कीमत वाली गाड़ियों वालों के अलावा किसानों को टोल टैक्स नही देना पड़ेगा।

गोमतीनगर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि अभी तक तो योगी सरकार आगरा एक्‍सप्रेस-वे को अधूरा बताती थी, लेकिन अब उससे भी टैक्‍स वसूलने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए बाइकवालों को भी नहीं बख्‍शा जा रहा है। अखिलेश ने तंज कसते हुए आगे कहा कि हमे तो लगता है कि यह सरकार साइकिल वालों को तो एक्‍सप्रेस-वे पर चढ़ने भी नहीं देगी। अखिलेश ने कहा हम सर्दियों से हुई मौत पर योगी सरकार से पांच लाख मुआवजा देने की मांग करते है।

यह भी पढ़ें- ठंड में सड़कों पर रात बिता रहें गरीब, योगी सरकार उड़ा रही मजाक: अखिलेश यादव

हज हाउस में भगवा रंग रंगने की योगी सरकार की कोशिश पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, अपनी कमी छिपाने के लिए हमें जातिवादी बताते हैं। रंग बदलने से विकास नहीं होगा। यह लोग भगवा क्रीम लगाने की कोशिश में हैं।

यूपी किसानों की बदहाल स्थिति के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या योगी सरकार में की है। इस सरकार ने डेढ़ लाख नौकरी का वादा किया था, लेकिन अब तक युवाओं के रोजगार को लेकर कुछ नहीं हुआ। बस हजारों का विज्ञापन निकाला, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ। उल्टा समाजवादी पार्टी सरकार के काम को खुद का बता रहे हैं। अखिलेश ने मीडिया के माध्‍यम से योगी सरकार से मांग की है कि वह ठंड से मौत होने पर मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा दें।

सपा अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी का चुनाव विकास का नही धर्म और जातिवाद का चुनाव था। भाजपा जातिवादी पार्टी है। सीएम योगी तो गोरखपुर तक में विकास नही करा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 5KD पर सेल्‍फी बैन को लेकर अखिलेश का तंज, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका, हटाया गया बैनर

सपा सरकार के दौरान जिनका इलाज हुआ उनकी जांच कर रही है। ये सरकार काम की नहीं है। हमने कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने का काम करते हुए 100 नंबर की सेवा विदेशों की तर्ज पर हाईटेक बनाया। लेकिन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को भी रोक दिया। बीजेपी खुद जातिवादी है। वहीं सपा की अगामी नीतियों पर बात करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि हम सपा को राष्‍ट्रीय पार्टी बनाएंगे। इसके लिए हम रथयात्रा निकालेंगे।

प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव के अलावा रामगोविंद चौधरी, नरेंश उत्‍तम पटेल, अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी समेत सपा के अन्‍य दिग्‍गज नेता भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- गुजरात पहुंचे अखिलेश ने कहा यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री ने खूब बेचा था ‘गुजरात मॉडल’