आरयू ब्यूरो,लखनऊ। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। लखनऊ में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रविवार को उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। अमरीश त्यागी बिहार के सीएम नीतीश कुमार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी काम चुके हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद अमरीश त्यागी ने कहा कि वह कोई भी पार्टी से जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि उनके परिवार में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि उनके पिता केसी त्यागी एनडीए के घटक दल के नेता हैं, इसलिए हमेशा ही भाजपा के साथ जुड़ाव रहा है। अमरीश त्यागी ने पिता की सोशलिस्ट विचारधारा और भाजपा की हिंदुत्व पर कहा कि एक ही परिवार में अलग विचारधारा हो सकती है। भाजपा के काम, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व ने मुझे पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरणा दी है।
नीतीश कुमार और ट्रंप का चुनाव प्रबंधन कर चुके अमरीश त्यागी का मानना है कि कैंपेनिंग में भाजपा सबसे आगे है और विपक्ष उसके आगे दूर तक नजर नहीं आता है। उन्होंने चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे करूंगा। कोई अलग से उम्मीद नहीं रखी है।
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा दागी है भाजपा के विधायक, ADR ने पेश किया यूपी के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड, दूसरे नंबर पर…
बता दें कि अमरीश त्यागी ओवलीनो बिजनेस इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी हैं। ओबीआइ कंपनी कई राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी स्ट्रेटजी, मीडिया मैनेजमेंट और राजनीतिक सलाह देने का काम करती है। जहां इस कंपनी ने बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के लिए काम किया तो वहीं डोनाल्ड ट्रम्प के लिए चुनावी रणनीति पर काम किया।