आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों को बीती रात आतंकियों के वहां छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर लिया। बुधवार तड़के आतंकियों के साथ पांच घंटे तक चली इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरा बंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, वहीं खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। सेना के साथ हुई आतंकी मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल का कमांडर नासिर चादरु सहित तीन आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी
बताते चलें कि दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हमला किया। सोमवार को शोपियां में सेब लाद रहे ट्रक के चालक की हत्या के बाद मंगलवार शाम को पुलवामा चौक पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। हालांकि, ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फटा नहीं। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था। इस बीच शोपियां में ट्रक चालक की हत्या के बाद पुलिस ने 15 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें- JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्थरबाजी के सहारे भागे आतंकी
प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि घटना में चार आतंकी शामिल थे, जिनमें एक के पाकिस्तानी होने का शक है। बताते हैं कि दो आतंकी ट्रक के आगे और दो पीछे थे। घटना में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ट्रक चालक का शव राजस्थान भेज दिया गया है।