अपनी ही सरकार पर फिर हमलावर हुए सांसद वरुण गांधी, पूछा न्याय मांगने पर बर्बरता क्यों

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं।किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र की एनडीए सरकार और कानून-व्‍यवस्‍था के हालात पर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साध चुके भाजपा सांसद ने शुक्रवार को एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बच्चे को गोद में लिए शख़्स पर एक पुलिसकर्मी लाठी बरसाता नजर आ रहा है। वरुण गांधी ने कहा, ‘सशक्त कानून-व्यवस्था वह है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके। यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है। भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है। सशक्त कानून-व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो, पुलिस का नहीं।’

दरअसल, वरुण ने जो वीडियो पोस्‍ट किया है, वह कानपुर के देहात इलाके का बताया जा रहा। बच्चे को गोद में लिए एक शख़्स पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। पुलिस ने न सिर्फ इस शख्‍स पर लाठियों से हमला किया, बल्कि उसके बच्चे को भी छीनने की कोशिश हुई। शख्स बार-बार कहता रहा कि साहब बच्चे को लग जाएगी, साहब बच्चा दहल जाएगा, साहब इसकी मां भी नहीं है।

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार-महंगाई के चलते धंधा बंद करने को मजबूर व्यापारी: वरुण गांधी

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। कानपुर देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने घटना को लेकर बताया कि कुछ लोग इलाके में अराजकता फैला रहे थे, अस्पताल की ओपीडी को बंद कर रहे थे और मरीजों को डरा रहे थे। हमने उन्हें रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने माना कि युवक पर अत्यधिक बल प्रयोग किया गया था हालांकि, उन्होंने कहा कि वह आदमी अस्पताल में निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश कर रहा था। जब पुलिस ने हस्तक्षेप करने और उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने एक पुलिस निरीक्षक का हाथ काट दिया।

यह भी पढ़ें- UPTET पेपर लीक व सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर वरुण गांधी ने अपनी सरकार को घेरा, पूछा, आखिर कब तक सब्र करेगा नौजवान