अरुणाचल प्रदेश में आया तेज भूकंप, इलाके में मचा हड़कंप

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में रह-रहकर आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। इसी क्रम में बुधवार को सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप लेपा राधा जिले में रिकॉर्ड किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है, जबकि भूकंप का केंद्र दस किमी भीतर की गहराई में बताया गया है।

जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलकर बाहर कि ओर भागे। लोगों में भूकंप को लेकर खौफ इस कदर था कि वो घंटों बाद तक भी घरों में वापस लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

यह भी पढ़ें- अब अरुणाचल प्रदेश में आधे घंटे में लगे भूकंप के दो झटके, घरों से निकले लोग

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की यह तीव्रता खतरे के दायरे में आती है। राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली।

लोगों ने बताया कि भूकंप के दौरान उन्होंने चीजों को हिलता हुआ देखा था। गौरतलब है कि इससे पहले नेपाल में शनिवार को भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.4 मापी गई थी।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में आज दूसरी बार आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग