आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बसंत पंचमी के मौके पर आतंकी हमले कर देश दहलाने की साजिश में लगे पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के दो सदस्यों को एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को लखनऊ में दबोचा है। पकड़े गए सदस्यों के पास से एसटीएफ को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। आज शाम गुडंबा थाना क्षेत्र के कुकरैल से पकड़े गए दोनों सदस्य केरल के निवासी है।
विभूति खंड स्थित एसटीएफ मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े एक युवक की पहचान केरल के पत्थानामाथिट्टो जिले के पंदलम क्षेत्र निवासी अंसद बदरूद्दीन, जबकि दूसरे की पहचान केरल के ही कालीपट जिले के निवासी फिरोज खान के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें- हिंसा भड़काने के आरोप में पिछले चार दिनों में PFI के 108 लोग गिरफ्तार: UP पुलिस
एडीजी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे एसटीएफ की टीम ने कुकरैल तिराहे के पास से दोनों के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकिया के पास से 16 विस्फोटक डिवाइस, एक पिस्टल व सात कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
हिंदूवादी संगठनों के नेताओं को चाहते थे निशाना बनाना
एडीजी के मुताबिक पूछताछ में दोंनों आतंकियों ने एसटीएफ को बताया है कि वह लोग बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में आतंकी हमला कर दहशत फैलाने चाहते थे। उन लोगों के निशाने पर हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी व अधिकारी भी थे।
मुस्लिम नवयुवकों के दिमाग में जहर घोलकर बनाने चाहते थे आतंकी
इसके अलावा अंसद व फिरोज ने आज एसटीएफ को पूछताछ में यह भी बताया है कि उनका मकसद आतंकी हमला करने के साथ ही मुस्लिम समाज के नवयुवकों के दिमाद में हिंदुओं के प्रति जहर भी घोलना था। जिसके बाद नई उम्र के इन युवकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दिलाने के साथ ही आतंकी हमला करने के काम में लगाया जाना था।
शाम को गिरफ्तारी होने के बाद देर रात तक एसटीएफ के अलावा एटीएस व पुलिस के अधिकारी अंसद व फिरोज से गहनता से पूछताछ कर इनका अपराधिक इतिहास पता करने के साथ ही पीएफआइ की बरीकी से मॉडस आपरेंडी समझने में लगी थी। इसके अलावा एसटीएफ के अधिकारी आतंकी हमले की साजिश में शामिल पीएफआइ के अन्य सदस्यों के साथ ही उन सभी नेताओं के नाम भी पता कर रही थी, जिन्हें आतंकी हमले का शिकार बनाने का पीएफआइ मंसूबा बनाए थी।