आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित एटीएस मुख्यालय में मंगलवार को एटीएस के एक कमांडो ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। कहा जा रहा है कमांडो का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
बताया जा रहा है मूल रूप से गोरखपुर जनपद के थाना क्षेत्र स्थित चिउठहा गांव निवासी बृजेश कुमार यादव (42) साल 2006 बैच के सिपाही थे, वर्तमान में बृजेश बतौर कमांडो के रूप में एटीएस में तैनाती के चलते सरोजनीनगर इलाके में स्थित एटीएस मुख्यालय के हॉस्टल में रह रहे थे। रविवार भोर में बृजेश ने अपनी नाइन एमएम की सर्विस पिस्टल से खुद को कनपटी में गोली मार ली, जो सिर के दूसरी ओर से पार हो गयी।
यह भी पढ़ें- ATS के हत्थे चढ़ा ISI एजेंट रमेश, डॉलर के बदले पाक को देता था खुफिया जानकारी
वहीं घटना का पता चलते ही एटीएस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। एटीएस आरआइ से सूचना पाकर मौके पर सरोजनीनगर पुलिस के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। शुरूआती जांच में आत्महत्या की वजह पत्नी से विवाद की बात कही जा रही है। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से घटना में पिस्टल, खोखा व कारतूस के अलावा शराब की खाली बोतल व ग्लास मिला है। समझा जा रहा है कि बृजेश ने जान देने से पहले शराब का सेवन किया होगा। बृजेश आज ही अपने घर गोरखपुर भी जाने वाला था।
यह भी पढ़ें- मुख्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे DGP ने कहा ATS को बनाया जाएगा और पॉवरफुल
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के अनुसार बृजेश ने खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मारकर जान दी है। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि पत्नी से विवाद की बात सामने आयी है। मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी है, पुलिस फिलहाल अपने स्तर से घरेलु कलह व अन्य बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा घटनास्थल की फॉरेंसिक व डॉग स्कावॉएड की टीम ने भी जांच की है। साथ ही घटना में इस्तेमाल पिस्टल व मौके से मिले अन्य सामानों को जांच के लिए भेजने के साथ ही मृतक की कॉल डिटेल भी मंगवायी जा रही है।