ऑस्‍ट्रेलिया छठी बार बना वर्ल्‍ड कप विजेता, नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में दी भारत को छह विकट से मात, टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल, स्‍टेडियम से मायूस हो प्रधानमंत्री भी निकलें

वर्ल्‍ड कप विजेता
जीत का जश्‍न मनाती अस्‍ट्रेलिया की टीम।

आरयू वेब टीम। अपने दमदार खेल की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया छठी बार क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का विजेता बन गया है। रविवार को गुजरात (अहमदाबाद) के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्‍ट्रेलिया की इस जीत के साथ तीसरे बार विश्‍व विजेता बनने की आस लिए बैठे करोड़ों भारतीयों का दिल भी टूट गया। इस बड़े मुकाबले के दौरान मैच देखने के लिए स्‍टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के अलावा तमाम वीवीआइपी भी मौजूद रहें। दर्शकों के साथ ही नरेंद्र मोदी व अमित शाह को भी मायूस होकर स्‍टेडियम से निकलना पड़ा।

आज के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के अलावा कई बल्‍लेबाज भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, शुरुआती ओवरों में मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने भारत की उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन ऑस्‍ट्रलियाई बल्‍लेबाजों के पिच पर सेट होने के बाद यह भी लगभग बेअसर दिखे। साथ ही फील्डिंग और विकेट कीपिंग भी आज टीम इंडिया की अच्‍छी नहीं रही।

यह भी पढ़ें- #WC2023: 302 रनों श्रीलंका फतह कर सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया, शमी-सिराज की गेंदबाजी ने बरपाया कहर

टॉस हारने के बाद ऑस्‍ट्र‍ेलिया की डिमांड पर आज पहले बैटिंग करने उतरी पूरी भारतीय टीम 50 ओवरों में मात्र 240 रन ही बना सकी। इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे और सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो सफलता हासिल की।

दूसरी ओर 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मात्र चार विकेट गंवा 43 ओवर में ही मैच के साथ ही क्रिकेट का सबसे बड़ा खिताब वर्ल्‍ड कप भी अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय स्पिनर्स कोई विकेट नहीं ले पाए। यह इस पूरे टूर्नामेंट में पहली बार है जब भारतीय स्पिनर्स कोई विकेट नहीं ले पाए और भारतीय टीम भी ऑल आउट हुई हो।

यह भी पढ़ें- #WC2023: सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया, शमी ने लिए सात विकेट, विराट-श्रेयस ने जड़ा शतक

आज जहां कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की गेंद पर ट्रेविस हेड ने खूब रन बनाए। वहीं भारतीय बल्‍लेबाज शुभमन गिल व श्रेयर अययर ने चार-चार जबकि रविंद्र जडेजा मात्र नौ रन ही बना सके, जबकि सूर्य कुमार यादव भी मात्र 18 रन बनाकर चलते बनें।