आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। इंदिरानगर इलाके के पंतनगर में चार महीना पहले लोहिया कर्मी सरिता सिंह (32) की हत्या उसके पति दिनेश ने अवैध संबंध के शक में की थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार करने के साथ ही ये खुलासा किया है। खुर्रमनगर मोड़ के पास से पकड़े गए दिनेश के पास से पुलिस ने .315 बोर का एक तमंचा भी कारतूस के साथ बरामद किया है।
बताते चलें कि मूल रूप से सीतापुर जिले के रेउसा बिजहटा निवासी दिनेश सिंह की पत्नी सरिता लोहिया इंस्टीच्यूट में आया का काम करने के साथ ही अपने तीन मासूम बेटों के साथ पंतनगर में किराए का कमरा लेकर रहती थी। 18 मार्च को दिनेश सरिता की हत्या करने के बाद मौके से भाग निकला था।
हत्या को आत्महत्या का रूप देने कि की थी कोशिश
इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सरिता की गला दबाकर हत्या करने के बाद दिनेश ने उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को साड़ी के फंदे से कमरे में लटका दिया था। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात पूरी तरह से साफ हो गयी।
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की सिर कूंचकर की हत्या
पुलिस को चार महीनों से ज्यादा समय तक चकमा देता रहा दिनेश
18 मार्च को सरिता की हत्या करने के बाद से ही दिनेश दिल्ली समेत दूसरे शहरों में रहकर पुलिस को चकमा दे रहा था। सर्विलांस के जरिए भी कोई खास सफलता नहीं मिलने पर एसएसपी ने उस पर एक हजार का ईनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमियों से कराई थी श्यामबाबू की हत्या
बतौर ट्रेनी आइपीएस के रूप में सीओ गाजीपुर का चार्ज संभाल रहे अमित कुमार ने बताया कि दिनेश काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है। यही वजह है कि वह लगातार पुलिस को छका रहा था, हालांकि पुलिस ने भी हार नहीं मानी और अपने मुखबिर तंत्र के जरिए उस तक पहुंच ही गयी।
गिरफ्तारी में इनकी रही अहम भूमिका-
दिनेश को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर इंदिरानगर मुकुल प्रकाश वर्मा, एसआइ राजेंद्र सिंह, तेज प्रताप सिंह, अशोक कुमार वर्मा व सिपाही अशफाक अहमद, देवेंद्र कुमार, राजकुमार पटेल व प्रभात कुमार शामिल रहें।