आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपनी समस्याओं को लेकर कई सालों से परेशान चल रहे जानकीपुरम विस्तार के आवंटियों के लिए मंगलवार का दिन कुछ उम्मीद जगाने वाला रहा। पिछलों दिनों अतिक्रमण, गंदगी व सुविधाओं के आभाव की शिकायतों के सुनने के बाद आज एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ जानकारीपुरम विस्तार के विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण कर सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराने व तलाब संवारने का मातहतों को निर्देश देते हुए अन्य समस्याओं को भी दूर करने को कहा है। इस दौरान वीसी के साथ जानकारीपुरम विस्तार समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
जानकीपुरम विस्तार में भ्रमण के दौरान उपाध्यक्ष ने आज सबसे पहले आवंटियों के लिए सेक्टर-चार में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद वह सेक्टर-तीन पहुंचे, जहां उन्होंने गंदगी से भरे व बदहाल खरगापुर तालाब के सौंदर्यीकरण कराने को इंजीनियरों की टीम को कहा।
यह भी पढ़ें- जागी उम्मीद: पारिजात अपार्टमेंट का निरीक्षण कर एलडीए वीसी ने सालों से परेशान आवंटियों से जानीं समस्याएं, दिलाया भरोसा
इस मौके पर जानकीपुरम विस्तार सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महासचिव विनय कृष्ण पाण्डेय, गोपाल निगम और संतोष त्रिपाठी ने उपाध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें स्थानीय लोगों की अतिक्रमण व गंदगी समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाकर पौधारोपण कराये जाने और सेक्टर छह स्थित सब्जी मंडी को हटाने के भी निर्देश दिये।
घर में तेजी से खुल रहे शोरूम, रुकवाईये साहब
घरों में तेजी से शुरू हो रही व्यावासियक गतिविधियों की ओर भी आज पदाधिकारियों ने वीसी से मांग की आम आवंटियों की सुविधाओं को देखते हुए इस पर तत्काल लगाम लगाया जाए। जिसपर वीसी ने आवश्यक कार्रवाई करने का समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया।
चौराहे की डिजाईन बनी सिरदर्द
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया की लापरवाही दिखाते हुए इंजीनियरों ने भवानी चौराहे पर आवश्यकता से काफी बड़ा गोलाकार बनवा दिया है, जो अब राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गया है। ट्रैफिक लोड बढ़ने पर अकसर चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है। जिसपर वीसी ने जोन पांच के इंजीनियरों को निर्देश दिया कि गोलाकार को तोड़वाकर छोटा करवाया जाए।
विकसित होगा खेल का मैदान
आवंटियों की शिकायत पर वीसी ने सेक्टर आठ स्थित खेल के मैदान का भी निरीक्षण किया, जो काफी बदहाल मिला। उपाध्यक्ष ने प्ले ग्राउंड को भी विकसित कराने के निर्देश दिये।
शराब की दुकानों से फैल रही अराजकता, आबकारी को पत्र लिखेगा एलडीए
मौके पर उपाध्यक्ष को देख स्थानीय लोगों ने रिहायशी इलाके में चल रही शराब की दुकान से होने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए इसे हटवाने का अनुरोध किया। जिस पर अक्षय त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आबकारी विभाग को पत्र भेज उनसे समन्वय स्थापित कर शराब की दुकान को हटवाएं।
खाली संपत्तियों का होगा आवंटन
वहीं जानकीपुरम में लावारिस हाल में पड़े प्लॉटों से होने वाली गंदगी की ओर भी आवंटियों ने वीसी का ध्यान आकर्षित कराया। शिकायत पर वीसी ने जानकारीपुरम में खाली पड़े आवासीय व व्यावसायिक प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान एलडीए के चीफ इंजीनियर, एक्सईएन केके बंसला व सहायक अभियंता विपिन कुमार त्रिपाठी मौजूद रहें।