अयोध्‍या विवाद पर राम जन्मभूमि के न्यास अध्‍यक्ष का दावा, लोकसभा चुनाव से पहले शुरु होगा मंदिर निर्माण

राम विलास वेदांती
मीडिया से बात करते राम विलास वेदांती।

आरयू वेब टीम। 

एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर फैसला आने का इंतजार पूरा देश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने रविवार को दावा किया है 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्‍होंने ये भी कहा भाजपा ने इस मसले का हल निकाल लिया है।

इलाहाबाद में आयोजित कार्यक्रम “मिशन मोदी, अगेंस्ट पीएम” में भाग लेने के  बाद भारतीय जनता पार्टी से सांसद रह चुके राम विलास वेदांती ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए योगी से मिले अयोध्‍या के साधु-संत, कहा आ चुका है निर्माण का समय

राम मंदिर का निर्माण 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले शुरू होगा। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि दो अक्टूबर से पहले उच्चतम न्यायलय में ‘आउट ऑफ कोर्ट सेटेलमेंट’ होने का हलफनामा दाखिल कर इस पर न्यायालय की सहमति ले ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी में DG ने ली राम मंदिर बनाने की शपथ, वीडियो वायरल, उठें सवाल

बताते चलें कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी हैदराबाद के एक कार्यक्रम में कहा था कि 2019 चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी मीटिंग में कहा था कि राम मंदिर निर्माण में आ रही अड़चनों को चुनाव से पहले दूर किया जाएगा।