बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी को महिला ने दी जान से मारने की धमकी, पहुंची घर

बाबरी पक्षकार
इकबाल अंसारी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। अयोध्या केस में बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी को एक महिला ने जान से मारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि वर्तिका सिंह नाम की महिला इकबाल अंसारी के आवास पहुंची और उनसे अभद्रता की। इसके बाद गोली मारने की धमकी दी।

इकबाल अंसारी का कहना है कि उनके घर में आकर अतंर्राष्ट्रीय शूटर ने उन पर हमला किया। उन्होंने उनके साथ हाथापाई की। मामले में इकबाल अंसारी ने अयोध्या के रामजन्म भूमि थाने में तहरीर दी है, उधर अयोध्या पुलिस अंतर्राष्ट्रीय शूटर से पूछताछ कर रही है और मामले में जांच की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद: मध्यस्थता कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, दो अगस्त को होगी अगली सुनवाई

इकबाल अंसारी के अनुसार वह अयोध्या में अपने घर पर थे। यहां एक महिला और एक पुरुष उनसे मिलने आए। महिला ने उनके गनर को बताया कि वह अंतर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह हैं। इकबाल अंसारी का कहना है कि इसके बाद महिला व पुरुष से उनकी बातचीत शुरू हुई।

इस दौरान तीन तलाक के मुद्दे से होते हुए बात राम मंदिर बाबरी मस्जिद मसले पर पहुंच गई। अचानक वह मामले में आरोप लगाने लगीं कि उनके कारण मसला हल नहीं हो रहा है, यही नहीं चर्चा के दौरान वर्तिका सिंह अचानक उग्र हो गईं और हाथापाई पर उतारू हो गईं। इस दौरान इकबाल अंसारी के सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया और मामले की जानकारी थाना राम जन्मभूमि को दी गई।

यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद: SC ने ठुकराई सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील की अपील, हफ्ते में पांच दिन ही करेंगे सुनवाई

सूचना पाकर मौके पर पहुंची महिला पुलिस अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह को अपने साथ ले गई। अभी तक पुलिस पूछताछ और जांच की बात कह रही है। उधर इकबाल अंसारी ने वर्तिका सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। इकबाल अंसारी के अनुसार एक महिला और एक पुरुष उनसे मिलने आए। बात-बात में वे हाथापाई पर उतर आए। इकबाल अंसारी के अनुसार जिस तरह से उन पर हमला हुआ है, उन्हें लगता है कि उनकी जान को खतरा है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में विवादित स्थल के निकट भूमि अधिग्रहण के केंद्रीय कानून को कोर्ट में चुनौती