जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद का बोले मोदी, सिर्फ भाजपा नहीं, पूरे देश की वाणी बनी अटल जी की आवाज

वाजपेयी की जयंती

आरयू वेब टीम। 

मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें शत-शत नमन करते हुए सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि ये देश अटल जी का योग्‍दान कभी नहीं भुला सकता। उनके नेतृत्‍व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊंचा किया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट कर अटल बिहार के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री बोले कि पार्टी के नेता रहे हों, सांसद, मंत्री या फिर प्रधानमंत्री अटल जी ने हर भूमिका में एक आदर्श पेश किया है। उनकी वाणी सिर्फ भाजपा की आवाज नहीं बनी, बल्कि पूरे देश की आवाज बनी।

यह भी पढ़ें- अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा इकाना स्‍टेडियम, भारत-वेस्‍टेंडीज की टीम पहुंची लखनऊ, देखें तस्‍वीरें

पीएम ने आगे कहा कि अटल जी बोल रहे मतलब देश बोल रहा है, अटल जी बोल रहे मतलब देश सुन रहा है, अटल जी बोल रहे है मतलब अपनी भावनाओं को नहीं, देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर अभिव्‍यक्ति दे रहे हैं।

उन्‍होंने सिर्फ लोगों को आ‍कर्षित और प्रभावित ही नहीं किया, बल्कि उनके मन में एक भरोसा भी पैदा किया है। ये विश्‍वास सिर्फ शब्‍द समूह से नहीं आया है, बल्कि उसके पीछे अटली जी की पांच-छह दशक लंबी साधना थी।

मदन मोहन मालवीय को भी किया याद

वहीं आज महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती के मौके पर उन्‍हें भी सुबह ही प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कोटि-कोटि नमन किया। साथ ही कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अमिट योगदान और राष्ट्र के प्रति असीम समर्पण के लिए महामना सदा याद किए जाएंगे।