आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के नागपुर में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। ये घटना नागपुर शहर के बाहरी इलाके में शनिवार तड़के हुई जहां एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने हादसे में छह लोगों के जान गंवाने की पुष्टि की है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास हुआ। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सात लोग कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान कार सोयाबीन ले जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, 22 पहिया ट्रक में घुसी कार, हरिद्वार जा रहे छह दोस्तों की दर्दनाक मौत
वहीं अन्य को इलाज के लिए नागपुर लाया गया और उनमें से दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। जबकि हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। कुवाडवा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया।