आरयू वेब टीम। रेलवे की लापरवाही के चलते ट्रेनों में आग लगने की घटना अब आम होती जा रही है। इसी क्रम में आज ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्रियों ने ट्रेन खाली कर दी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह स्टेशन पर ट्रेन में आग लगी। गनीनत ये रही कि दमकलकर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक, हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू से धुआं निकलने के बाद आग की लपटें देखने को मिली। इसकी सूचना पाकर रेलवे अधिकारी और फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि अंदाजा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रेन की सही से जांच किए बिना ही रवाना किया गया होगा।
घटना आज सुबह की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है, जिसके एक कोच के निचले हिस्से से धुंआ उठ रहा है। कुछ लोग अग्निशमन यंत्रों के जरिए आग बुझाने में जुटे हैं। पहिए से ब्रेक शू के अलग नहीं होने के कारणों की जांच की जा रही है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के बयान में कहा गया कि कोच के अंदर कोई आग नहीं थी।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में आग लगने से AC बोगियां जलकर खाक, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
बता दें कि इन दिनों ट्रेनों में आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही है। हाल ही में नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई थी। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के तीन कोच में आग लगी थी।