आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों के अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालने और लोगों से संपर्क करने की योजना तैयार की है, जिसपर शुक्रवार यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि लोगों का सुख चैन छीनने वाली पार्टी अब लोगों से आशीर्वाद मांगने जाएगी।
सपा प्रमुख ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया माध्यम से ट्वीट कर कहा कि,‘‘ सुना है वो भाजपा गांव-गांव जाकर ‘आशीर्वाद’ लेगी, जिसने जनता की सांस छीन ली पर ऑक्सीजन नहीं दी।’’ सपा मुखिया ने आगे कहा कि, ‘‘महंगे सिलेंडर से चूल्हे बुझा दिए, महंगी बिजली से घरों में अंधेरा कर दिया, किसान-मजदूर, महिला, शिक्षक, युवा, दलित, पिछड़े सबका उत्पीड़न किया, काम-रोजगार दिया नहीं, रोजी-रोटी छीन ली।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश,भाजपा सरकार में नहीं है जनता के जान की कोई कीमत, यूपी में बद से बदतर होती जा रहीं स्वास्थ्य सेवाएं
दरअसल अखिलेश यादव का ये ट्वीट दो दिन पहले दिल्ली में हुई भाजपा सांसदों की उस बैठक के बाद आया है, जिसमें तय हुआ है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए उत्तर प्रदेश के सांसद अपने-अपने संसदीय व आसपास के क्षेत्रों में ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा’’ निकालेंगे। पार्टी ने कम से कम 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाने और लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मालूम हो कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार और बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के सांसदों की क्षेत्रवार बैठक की और सभी सांसदों को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने और अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने का निर्देश दिया।