आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आज अखिलेश यादव के सपा के राज्य सम्मेलन में योगी सरकार पर हमला बोलने के चंद घंटे बाद ही भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि हार से हताश अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की जनता के जनादेश से बनी सरकार को झूठों की सरकार बताकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छह महीनों में ही योगी सरकार ने विकास के रास्ते पर वो काम कर दिखाए हैं, वो सपा सरकार पांच सालों में नहीं कर पाई। दरअसल अखिलेश यादव की सरकार ने काम की बजाए कारनामे किए और अब जब योगी सरकार इनकी जांच करा रही है तब अखिलेश बौखला कर जनादेश का अपमान कर रहे हैं। अपने बयान में महेंद्र नाथ ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचारियों और गुंडों को संरक्षण देने वाली सरकार चलाने वालों से हमारी सरकार को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें- श्वेत पत्र जारी कर योगी ने सामने रखा पिछली सरकारों का कारनामा
उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव जनादेश का माखौल उड़ाने की बजाए पहले अपने परिवार की कलह निपटाए। प्रदेश की जनता ने देखा है कि किस तरह अखिलेश यादव की अगुवाई में प्रदेश में लूट हुई और इसीलिए जन आंकाक्षाओं का सम्मान करते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार श्वेत पत्र लेकर भी आई है।
डॉ. पाण्डेय ने कहा कि एक्सप्रेस वे और मेट्रो की बात करने वाले अखिलेश यादव ने आधे अधूरे एक्सप्रेस वे और मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया। लोग पूछते रहे कि मेट्रो कहां चल रही है, मेट्रो का टिकट कहां मिलेगा, लेकिन अखिलेश सरकार झूठ पर झूठ बोलती रही। अब जाकर योगी सरकार के असल में मेट्रो चलवाने पर जनता को उसका फायदा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- योगी ने पेश किया अपनी सरकार का छह माह का लेखा-जोखा, विरोधियों पर साधा निशाना
वहीं किसानों की बात करते हुए अपने बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश सरकार में किसान पाई-पाई के लिए मोहताज था, खुदकुशी के लिए मजबूर थे, पर कर्जमाफी ने किसान को आर्थिक तौर पर मजबूत किया है। अखिलेश यादव किसानों की तरक्की और उनकी आर्थिक प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राज्य सम्मेलन में बोले अखिलेश भाजपा को वोट देकर पछता रही जनता