भाजपा सरकार का मायावती पर पलटवार, बताया लुटेरों का साथी, कंफ्यूजन दूर करने की भी दी सलाह

विद्युत विभाग
श्रीकांत शर्मा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा सरकार ने बुधवार को बसपा मुखिया मायावती पर पलटवार किया है। योगी सरकार के प्रवक्‍ता व ऊर्जा एवं अतिरिक्‍त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मायावती ने निशाना साधते हुए उन्‍हें लुटेरों का साथी बताया है। अपने बयान में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बहन जी को अपना कंफ्यूजन दूर कर लेना चाहिए। उन्हें यह पता होगा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार को वह खुलकर समर्थन दे रही थीं।

उन्‍होंने कहा कि दस सालों तक उनके समर्थन से दिल्ली में चली सरकार ने देश को लूटा। वह देश को लूट रहे थे तो आपकी पार्टी की सरकार ने यूपी के खजाने की खुली लूट की। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। ये नाम वाली नहीं काम वाली सरकार है।

हिम्मत है तो कहें कि बसपा घुसपैठियों को…

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मायावती जी देश को यह बताएं कि वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये पीड़ित हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता के कानून के पक्ष में क्यों नहीं हैं? उनमें हिम्मत है तो वह यह भी कहें कि बसपा घुसपैठियों को नागरिकता देने की बात करने वालों के साथ है। आपके समर्थन से केंद्र में चल रही कांग्रेस सरकार में गरीब कल्याण की योजनाओं का पैसा बैकडोर से सत्ता के दलालों की जेब मे जाता था। सपा और बसपा की सरकार में मुख्यमंत्री आवास अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए आरामगाह थे।

यह भी पढ़ें- 64वें जन्‍मदिन पर बोलीं मायावती, कांग्रेस के रास्‍ते पर चल रही मोदी सरकार, सपा को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात

उन्‍होंने कहा कि बहन जी को यह ध्यान में होना चाहिए कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को कोई संरक्षण नहीं है। आज भ्रष्टाचारी और अपराधी जेल में हैं या जमानत पर हैं। यह जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है। सरकार के फैसले इसकी पुष्टि करते हैं।

गरीब के हिस्से की मदद गरीब के बैंक खाते में सीधे जा रही है। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति होती तो पुलिस कमिश्नर सिस्टम वह क्यों लागू नहीं कर सकीं। इस सरकार ने राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई और सुधारों पर अमल भी किया। उन्‍होंने कहा कि बहन जी बोलने से पहले आंकड़ों पर ही गौर कर लेतीं तो वह आरोप नहीं लगातीं। आज के समय महंगाई उनके समर्थन से चल रही मनमोहन सरकार के मुकाबले काफी कम है।

यह भी पढ़ें- गौरव चंदेल हत्‍याकांड: मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, लापरवाही छोड़ जनहित पर ध्‍यान देने की दी सलाह