भाजपा का “सबका साथ, सबका विकास” का नारा सिर्फ दिखावा, यूपी के खिलाड़ियों की छिपी प्रतिभा सामने लाएगी AAP: मीनाक्षी

मीनाक्षी श्रीवास्‍तव
बैठक को संबोधित करतीं मीनाक्षी श्रीवास्‍तव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में तेजी से पैर पसार रही आम आदमी पार्टी अब यूपी के खिलाड़ियों को खुद से जोड़ने के अभियान में लग गयी है। इसके लिए आज आप के गोमतीनगर स्थित कार्यालय पर खेल प्रकोष्ठ की संगठन निर्माण बैठक आयोजित करते हुए आप के नेताओं ने खाका खीचा।

बैठक को संबोधित करते हुए आप खेल प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी विचारधारा के मुताबिक केवल सियासत ही नही करती, बल्कि समाज के हर वर्ग को आगे लाने का भी प्रयास करती है। बीजेपी के “सबका साथ, सबका विकास” का नारा सिर्फ दिखावा साबित हो रहा, जबकि आप आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की हर विधानसभा के खिलाड़ियों को बूथवार पार्टी से जोड़ेगी, ताकि इनकी छिपी प्रतिभा को सामने लाया जा सकें यही नहीं जों खिलाडी आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं है उनकी मदद भी की जाएगी।

खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल रहा

इस दौरान मीनाक्षी ने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का सही अवसर नहीं मिल पा रहा है। साथ ही खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें- मणिपुर में युवतियों से हैवानियत के विरोध में AAP ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, उठाई राष्‍ट्रपति शासन की मांग

इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व पूर्व प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, बृजकुमारी सिंह, नीलम यादव, बी.एन. खरे, शेखर दीक्षित व अंकित परिहार समेत आप के दर्जनों नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- Video: देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता, महिलाओं को सड़क पर घसीटा, जंतर-मंतर से टेंट उखाड़े