आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद का कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र पर नीचे अतीक के पुत्र अली अहमद का नाम है। अली अभी नैनी जेल में बंद है। पत्र एक प्रिंटिंग हाउस से छपा है, जिसमें अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ व बेटे असद की मौत का सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को बराबर का जिम्मेदार बताते हुए मुसलमानों से भाजपा और सपा को वोट नहीं देने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व IPS अफसर ने ही असद के एनकाउंटर पर उठाएं ये 12 सवाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार से भी की शिकायत
पत्र में कहा गया है कि मेरे घर के लोगों के एनकाउंटर में जितना हाथ भाजपा और योगी आदित्यनाथ का है उतना ही समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव का है। पत्र में लिखा गया है कि मुसलमान भाई एक हो जाएं। अब हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। ये पत्र अली अहमद के नाम से वायरल हो रहा है, हालांकि पत्र में समर्थन के लिए किसी पार्टी का जिक्र नहीं है।
यह भी पढ़ें- बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश
पत्र में ये भी कहा गया है कि पुलिस मेरे भाई, पिता और चाचा को पहले ही मुठभेड़ में मार चुकी है और अब वे मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस एनकाउंटर के लिए मेरी मां शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है। इस चिट्ठी में आगे लिखा है, “मैं अली अहमद, मरहूम अतीक अहमद का बेटा, आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मेरे बुजुर्गों, मेरे भाई, मेरी मां-बहनों आप लोग हालात देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का योगी सरकार से सवाल, अतीक-अशरफ की क्यों कराई परेड, गाड़ी सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया?
मेरे पिता, चाचा अशरफ और भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया और हमको भी मारने की कोशश की जा रही है। आप भाईयों से विनती कर रहा हूं जितना हाथ इसमें भाजपा के योगी आदित्यनाथ का है, उतना ही हाथ सपा के अखिलेश यादव का भी है। मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मुस्लिम भाई एक हो जाएं। आप लोग बीजेपी और सपा को वोट न दें कृपया किसी के बहकावे में न आएं और मैंने जो लिखा है उस पर ध्यान दें। मैं अतीक अहमद का बेटा आपका समर्थन चाहता हूं।
यह भी पढ़ें- Video: माफिया अतीक अहमद व अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या, पत्रकार बन आए हत्यारों ने कैमरे व पुलिस के सामने ही कर दिया दोनों भाईयों को छलनी
अली अहमद के नाम से वायरल हो रहे इस पंफलेट में भावुक अपील करते हुए कहा गया है कि अगर आप लोगों (मुस्लिम वोटर्स) के दिल में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी भी जगह है तो उनकी बात का ध्यान रखिए।