लखनऊ में सड़क में घुसी कार तो बोले अखिलेश, ये भाजपा के गड्ढे मुक्त दावे का जमींदोज सच

गड्ढे मुक्त दावे
गाड़ी के साथ धंसी सड़क।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हाल के दिनों में झमाझम बारिश हुई है। लखनऊ में भी भारी बारिश हुई है। इस बीच आज बलरामपुर अस्पताल के करीब अचानक सड़क धंस गई, जिससे बड़ा गड्ढा हो गया और कार उसी गड्ढे में घुस गयी। जिसकी फोटो शेयर कर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। साथ ही कहा कि ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त सड़कों के दावे का जमींदोज सच है।

अखिलेश यादव ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से धंसी सड़क का फोटो शेयर कर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त उत्तर प्रदेश के दावे का जमींदोज सच।

सपा मुखिया ने आगे कहा कि बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं, क्योंकि आम जनता के अलावा यहां से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं, इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सीएम कार्यालय से एक किमी की दूरी पर एकाएक धंसी सड़क, मची अफरा-तफरी

गौरतलब है कि वजीरगंज क्षेत्र स्थित बलरामपुर अस्पताल के करीब क्रिश्चन कॉलेज गेट के पास की सड़क अचानक धंस गई। सड़क पर करीब चार फुट गहरा गड्ढा हो गया। इसी बीच, सड़क से गुजर रही एक कार गड्ढे में आकर फंस गई। जिससे कार में सवार लोगों को चोटें आईं हैं।

वहीं स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराएं और जबतक सड़क नहीं बनती तबतक बैरिकेड की मदद से वाहनों की आवाजाही को रोक देना चाहिए। क्योंकि गड्ढे में गिरकर राहगीर चोटिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बदहाल सड़कों से यूपी में जनजीवन त्रस्‍त, जानलेवा दुर्घटनाओं की चर्चा खोल रही सरकारी दावों की पोल: मायावती