#CAA: विरोध के बावजूद गुजरात में नागरिकता संशोधन कानून के तहत 35 सौ शरणार्थियों का होगा रजिस्‍ट्रेशन

गांधीधाम

आरयू वेब टीम। जहां एक ओर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं शुक्रवार को गुजरात में नागरिकता कानून पर अमल शुरू हो गया है। इस कानून के तहत आज 35 सौ शरणार्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा।

यह भी पढ़ें- जामिया-अलीगढ़ की आग पहुंची लखनऊ, नदवा में प्रदर्शन के बाद पथराव, फायरिंग, कॉलेज पांच जनवरी तक बंद

इसके साथ ही गुजरात पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जिसने नागरिकता संशोधन कानून के अनुसार शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की। गुजरात के गांधीधाम और कच्छ में पाकिस्तान से आए तीन हजार पांच सौ हिंदुओं में अधिकांश शरणार्थी सोढ़ा राजपूत समाज से हैं। ये सभी गुजराती भाषा बोलते हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ, गाजियाबाद व बरेली में रोकी गई इंटरनेट व SMS सेवा

पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों से आए ये शरणार्थी कच्छ, मोरबी, राजकोट और बनासकांठा में रह रहे हैं। पंजीकरण करने के बाद इनके बारे में सूचना केंद्रीय गृहमंत्रालय को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- #CABProtest: जामिया इलाके में हिंसक हुआ प्रदर्शन, बसों में लगाई आग, कैंपस में घुसी पुलिस, लगे संगीन आरोप

बताते चलें कि सीएए को मुस्लिम विरोधी बताया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि एनआरसी के लागू होने के बाद इस कानून से सबसे ज्यादा मुस्लिम प्रभावित होंगे। संशोधित कानून के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आ चुके पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

इसमें छह समुदाय हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी को जगह दी गई है। मुस्लिमों को इससे बाहर रखा गया है, जिससे लेकर देशभर में इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं इस दौरान हो रहे प्रदर्शन ने कुछ राज्‍यों में हिंसक रुप ले लिया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, बवाल, फायरिंग में युवक की मौत, फूंकीं गई पुलिस चौकी व दर्जनों वाहन, तोड़फोड़, पथराव, लाठीचार्ज