CBSE का ऐलान दोबारा नहीं होगी दसवीं की गणित की परीक्षा

दसवीं की गणित की परीक्षा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि गणित विषय की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी। सीबीएसई ने कहा कि पेपर लीक मामले का ज्यादा असर नहीं था, इसलिए दोबारा परीक्षा कराने की आवश्यकता नहीं है। मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार को मीडिया से कहा कि यह फैसला छात्रों के व्यापक हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक मामले में दो टीचरों समेत तीन गिरफ्तार, जानें कैसे लीक हुआ था पेपर

गौरतलब है कि प्रश्‍नपत्र लीक मामले के बाद सीबीएसई ने पहले कहा था कि 12वीं के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित विषय की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। जिसके बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए था और इस मामले में सीबीएसई के अधिकारियों सहित कुछ अध्यापकों का भी निलंबन किया गया था।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीकः 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर की तारीख का ऐलान, जुलाई में हो सकती है 10वीं की परीक्षा

बता दें कि पिछले दिनों सीबीएसई ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो जून माह में हरियाणा और दिल्ली के छात्रों की गणित परीक्षा दोबारा कराई जा सकती है। लेकिन, आज सीबीएसई का यह फैसला छात्रों के लिए बड़ी राहत ले कर आई है।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जावड़ेकर ने कहा मै भी नहीं सो सका