आरयू वेब टीम। पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया। हार्दिक ने कहा कि “छात्र खुद के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।”
हार्दिक पटेल ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ट्वीट कर कहा कि यह जेएनयू को बंद करने का षडयंत्र’ है। साथ ही यह आरोप लगाया कि सरकार धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है। हिंदी में लिखे अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि “देश के युवा शिक्षा हासिल करने के बजाय नकली राष्ट्रवाद और धर्म में तल्लीन हैं और जेएनयू आंदोलन के प्रति उदासीन हैं।
यह भी पढ़ें- JNU के दीक्षांत समारोह के दौरान इन मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
वास्तव में, सभी को इस आंदोलन में भाग लेना चाहिए।” उन्होंने लिखा कि अगर लोग शिक्षित नहीं होना चाहते, या अपने बच्चों को पढ़ना नहीं चाहते हैं, तो उन्हें जेएनयू के छात्रों को बताना चाहिए कि वे शिक्षा नहीं गुलामी चाहते हैं, इसलिए आप संघर्ष छोड़ दें।
यह भी पढ़ें- बैकफुट पर JNU प्रशासन, फीस वृद्धि का फैसला लिया वापस
यहां बताते चलें कि जेएनयू के छात्र हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय के सामान्य कामकाज को बहाल करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, ताकि गतिरोध को तोड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें- JNU छात्र उमर खालिद पर दिल्ली कॉस्टीट्यूशन क्लब के बाहर चली गोली
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1197724180378075136?s=20