आरयू ब्यूरो
लखनऊ। समाजावादी परिवार में मचे दंगल के बीच निकाले गए करीबियों के लिए आज एक बार फिर अखिलेश यादव ने पार्टी के दरवाजे खोल दिए। चाचा शिवपाल यादव का फैसला पलटते हुए एमएलसी संजय लाठर, सुनील सिंह, आनंद भदौरिया समेत नौ लोगों का निष्कासन आज शाम निरस्त कर दिया गया। पार्टी में पूरी तहर से वापसी के बाद अखिलेश समर्थकों की खुशी एक बार फिर चरम पर पहुंच गई। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि यह कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष के आदेश पर की गई है।
चाचा शिवपाल ने दिखाया था पार्टी के बाहर का रास्ता
बता दें कि शिवपाल यादव ने अनुशासन हीनता समेत अन्य आरोपों के चलते सदस्य विधान परिषद संजय लाठर, सुनील सिंह यादव, आनन्द भदौरिया, अरविन्द प्रताप सिंह, उदयवीर सिंह समेत यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद व छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। शिवपाल यादव ने यह फैसला मुलायम सिंह यादव की अनुमति पर किया था।
फैसले के बाद से ही अखिलेश यादव अपने विश्वासपात्र लोगों की पार्टी में वापसी चाहते थे, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उनकी वापसी नहीं हो सकी थी। इस बात को लेकर भी यादव परिवार में तल्खी बढ़ गई थी। अब पार्टी पर पूरी तरह से पकड़ बनाने के बाद आज अखिलेश ने सभी नौ लोगों का निष्कासन समाप्त करा दिया।