आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस महकमें में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी वाला मैसेज मिला। धमकी भरा ये मैसेज यूपी 112 के हेल्पडेस्क के वाट्सऐप नंबर पर आया है, मैसेज में सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कही गई है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआइआर दर्ज कर की गई। वहीं एफआइआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें- मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर आतंकियों का साया, दी बम से उड़ाने की धमकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8828453350 मोबाइल नंबर से धमकी भरा वाट्सऐप मैसेज में कहा गया है सीएम योगी को बम से मारने वाला हूं, धर्म विशेष के जान के दुश्मन हैं वो’। जिसके बाद इसकी शुरुआती जांच के बाद इंस्पेक्टर गोमतीनगर की तरफ से थाने में आइपीसी की धारा 505 (1)(b),506 और 507 के तेहत एफआइआर लिखवा दी गई है। मामले की जांच में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं।
वहीं अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन नंबर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। अब इस बात की छानबीन की जा रही है कि यह नंबर किसका है।