महिला ड्राइवर-कंडेक्‍टर वाली बसों को हरी झंडी दिखा सीएम योगी ने कहा, साकार हुआ महिलाओं का सपना

महिला बस ड्राइवर
बसों को हरि झंडी दिखाते सीएम योगी साथ में अन्‍य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में परिवन निगम की 51 साधारण बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी परिवहन निगम प्रदेश के अंदर परिवहन की रीण माना जाता है। देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ, लेकिन निगम की पहली बस मई 1947 में चल चुकी थी।

मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति अभियान के तहत रविवार को अयोध्या के सरयू अतिथि गृह, रामकथा पार्क में ‘मिशन महिला सारथी’ का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर 51 साधारण बसों (बीएस छह) को रवाना किया। इन बसों में चालक व परिचालक का कार्य महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा।

इस दौरान लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। सीएम ने कहा कि शारदीय नवरात्रि की आज अष्टमी तिथि है। आठवें रूप में आज मां गौरी का अनुष्ठान कर रहे हैं। माना जाता था कि महिलाएं यह काम नहीं कर सकतीं पर इससे उपयुक्त अवसर नहीं हो सकता, जब महाअष्टमी की तिथि को मिशन शक्ति के साथ जोड़कर मिशन महिला सारथी को लांच करने के साथ-साथ उन महिला चालक व परिचालकों को इससे जोड़ा जा रहा है। आज 51 बसें प्रदेश के अलग-अलग जगहों के लिए चलेगी, इनमें चालक व परिचालक महिलाएं होंगी।

यह भी पढ़ें- डेंगू का कहर रोकने के लिये CM योगी ने की समीक्षा, अधिकारियों को सैनीटाइजेशन व फॉगिंग कराने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन सदैव से चुनौती का विषय रहा है। इसीलिए भारतीय समाज ने सदैव इस मान्यता को आगे बढ़ाया है कि जहां नारी का सम्मान होगा, उनकी गरिमा की रक्षा होगी। वह स्वावलंबी होंगी, वह समाज सशक्त व समाज आत्मनिर्भर होगा और सर्वांगीण विकास की बुलंदियों को छूता दिखाई देगा। पहले बसों में खामियां होती थीं। अब धीरे-धीरे तकनीक का प्रयोग किया गया। अब वह डीजल से इलेक्ट्रिक बसों की तरफ भी जा रही है। इससे न प्रदूषण होगा, न आवाज और स्पीड भी सामान्य बसों से अच्छी होगी।

यह भी पढ़ें- CM योगी का अफसरों को निर्देश, दीपावली पर सभी क्षेत्रों को दी जाए 24 घंटे बिजल