आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जाहिर की है। मायावती ने कांग्रेस नेता की टिप्पणी को शर्मनाक, दुखद और अति निंदनीय करार दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने ट्वीट में कहा कि, ‘भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की पहली महिला के रूप में द्रौपदी मुर्मू का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं। इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना अति-दुःखद, शर्मनाक व अति-निन्दनीय।’
अपने अगले ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, इनके द्वारा माननीया राष्ट्रपति जी को टीवी पर ’राष्ट्रपत्नी’ कहने का विरोध करते हुए संसद की कार्यवाही भी आज बाधित हुई है। उचित होगा कि कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए देश से माफी मांगे तथा अपनी जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे।
यह भी पढ़ें- मायावती ने पूछा, “जनता महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी से त्रस्त तो जनसंख्या नियंत्रण पर उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी”
बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया गया। उनके इस कथन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने भी इस पर जोरदार हमला बोला है। अधीर रंजन चौधरी ने इसको लेकर सफाई भी दी है।
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले जब हम लोग विजय चौक की ओर जा रहे थे तभी किसी ने सवाल किया कि आप कहां जा रहे हैं? हमने जवाब दिया कि राष्ट्रपति भवन जाना है औऱ राष्ट्रपति से मिलना है। कल गलती से ये ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द निकल गया। अधीर रंजन ने आगे कहा कि वह जानते हैं कि भारत का राष्ट्रपति चाहे जो हो वह सभी का राष्ट्रपति है। यह शब्द बस एक बार निकला है और ये चूक हुई है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे राई का पहाड़ बनाया जा रहा है।