कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या में फिर उछाल, एक दिन में सामने आए 17 हजार चार सौ सात संक्रमित

कोरोना

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या ने एक बार फिर बड़ा उछाल लिया है। गुरुवार को कोरोना के 17 हजार चार सौ सात नए संक्रमितों की पुष्टि की गयी  है। काफी समय बाद ऐसा हुआ है, जबकि देश में लगभग साढ़े 17 हजार मरीज मिलें हैं।

आज केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 17,407 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,11,39,516 तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा एक दिन में 89 लोगों ने कोरोना की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवाईं हैं। इस तरह कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 1,57,435 तक जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, मैं नहीं लगवाऊंगा कोरोना की वैक्‍सीन, वजह बताई, लेकिन सवाल भी उठें

वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,73,413 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,26,075 है। इसके अलावा अब तक देश में कुल 1,66,16,048 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

वहीं देश में महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां सर्वाधिक 3254 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 83,556 हो गयी है। राज्य में 6559 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.43 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 42 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,280 हो गया है।

यह भी पढ़ें- #COVID19: महाराष्‍ट्र के हिंगोली में सात तक कर्फ्यू तो पुणे में 14 मार्च तक बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज