आरयू वेब टीम। भले ही कोरोना वायरस की चर्चा कम हो गई हो, लेकिन कोविड का असर अभी भी बरकरार है। ये संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सुखविंदर सिंह की रिपोर्ट सोमवार को सामने आई है। वहीं आज उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण अब पीएम मोदी से मुलाकात नहीं होगी।
मिली जानकारी ने अनुसार पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री को गले में खराश जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। खराब चल रही तबीयत के चलते उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। रिपोर्ट में सुक्खू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
हिमाचल सदन के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस मंजिल पर मुख्यमंत्री ठहरे हुए हैं, वहां पर किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री चार दिन का कोविड-19 प्रोटोकाल पालन करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि 18 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली में ही रहेंगे। उसके बाद चिकित्सकों की जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का सुप्रीम कोर्ट को जवाब, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मौत के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं
दरअसल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं। वह राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे, हालांकि बाद में वह राजधानी दिल्ली लौट आए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने हिमाचल में बनने वाली कैबिनेट को लेकर विचार विमर्श किया था।
जानकारी के अनुसार आज मुख्यमंत्री सुक्खू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की योजना थी। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम से मुलाकात के लिए समय मांगा था, लेकिन अब वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं तो ऐसे में पीएम से उनकी मुलाकात टल गई है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के 135 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमितों की संख्या 4,46,76,087 तक पहुंच गई है, जिनमें से 3,559 एक्टिव केस हैं।