आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम सहित तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इसकी दहशत से कुछ लोग खुद को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद से सटे हापुड़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने कोरोना वायरस के संक्रमण के शक में गला काटकर जान दे दी, जबकि दूसरा मामला बरेली का है जहां युवक ने कोरोना संक्रमित होने की बात कह ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है।
घटना का एक दुखद पहलू यह भी है कि दोनों ही युवकों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि नहीं होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग भी जहां ठीक हो जा रहें है। वहीं ऐसे मात्र संदेह के आधार पर हिम्मत हारकर जान देने जैसे फैसले से हर कोई परेशान और दुखी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र में एक शख्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में ब्लेड से गला काटकर जान दे दी। दरअसल दोनों युवकों को कई दिन से बुखार और गले में दर्द की शिकायत थी। हापुड़ में मृतक की पहचान सुशील के रूप में हुई है। सुशील ने यह कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में उसने परिवार का ध्यान रखने और कोरोना टेस्ट कराने की बात कही है। युवक ने सुसाइड नोट में माफी भी मांगी है। युवक के सुसाइड मिलने से सोसाइटी में भी हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
वहीं दूसरा मामला बरेली का है, जहां एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी है। सफाईकर्मी के मुताबिक, सुसाइड से पहले बरेली जंक्शन पर बैठा युवक बार-बार इस बात को कह रहा था कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण है। साथ ही कह रहा था कि मुझे बचा लो। किसी ने ध्यान नहीं दिया। युवक ट्रैक कूद गया, इसी बीच मालगाड़ी आ गई। जब तक लोग उसे बचाने दौड़े। उसके पेट के ऊपर से मालगाड़ी का पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आरपीएफ व जीआरपी मामले की जांच कर रही है। आरपीएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए शव की पहचान कराने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्लासेज स्थगित
दोनों ही सुसाइड के मामलों में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। हापुड़ में सुसाइड नोट के आधार पर परिवार वालों को जांच के लिए भेजा जा रहा है और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।