आरयू वेब टीम। कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का पहला डोज लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी शनिवार को उन्होंने खुद दी। साथ ही संपर्क में आए लोगों को कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है
अनिल विज ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ‘मैं कोरोना से पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सिविल हॉस्पिटल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना की जांच कराने की सलाह देता हूं।’
गौरतलब है कि अनिल विज ने 20 नवंबर को ही अंबाला के एक अस्पताल में कोवैक्सीन की डोज ली थी। वैक्सीन की ये डोज इसके तीसरे फेज के ट्रायल के तहत ली गई थी। कोविड वैक्सीन को भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के साथ मिलकर तैयार किया है। अनिल विज ने ट्रायल के शुरू होने के दौरान सबसे पहले आगे आकर वैक्सीन की डोज ली थी। राज्य में पीजीआइ रोहतक में ये ट्रायल चला। जिसमें 200 लोगों को डोज दी गई।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर व भाजपा सांसद सनी देओल को भी हुआ कोरोना
वहीं कोविड वैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल हरियाणा के अलावा हैदराबाद और गोवा में भी हुआ है। सभी जगह वालंटियर्स को वैक्सीन की डोज दी गईं। पहली डोज के बाद 28 दिनों का अंतराल रखा जाएगा और फिर दूसरी डोज दी जाएगी। इसके बाद 48 दिन तक वालंटियर्स के शरीर में एंटीबॉडी की जांच की जाएगी। अगर इसके परिणाम सही आते हैं तो इसे देश के 21 संस्थानों में 26 हजार वालंटियर्स को दिया जाएगा। कंपनी ने कहा था कि उसे इस बात का भरोसा है कि वैक्सीन 90 फीसदी तक कारगर साबित होगी। हालांकि अब स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसपर सवाल उठने लाजमी हैं।