आरयू वेब टीम। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2019) दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। इस बार कुल 5.42 लाख उम्मीदवा पास हुए हैं, जिनका प्रतिशत 22.55 है।
परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर एक में 2,47,386 और पेपर दो में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
वहीं कुल 3,12,558 महिलाओं ने सीटीईटी क्वालिफाई किया है, जबकि 2,29,718 पुरुषों ने सीटीईटी की परीक्षा पास की है। सीटीईटी परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक http://cbseresults.nic.in/ctetD19/ctetD19.htm पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरुरत होगी।
उल्लेखनीय है कि सीटीईटी 2019 दिसंबर की परीक्षा का आयोजन बीते आठ दिसंबर को किया गया था। सीटीईटी की परीक्षा की आंसर की और ओएमआर शीट भी कुछ दिन पहले जारी की गई थी। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28 लाख 32 हजार एक सौ 20 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 24 लाख पांच हजार एक सौ 45 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पेपर एक में 16,46,620 और पेपर दो में 11,85,500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें- CTET का पेपर लीक कराने के नाम पर वसूली करने वाले गैंग के सरगना व सदस्य को STF ने किया गिरफ्तार
पास उम्मीदवारों को सीटीईटी सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड करना होगा। सीटीईटी पास उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल्स जारी की जाएगी। लॉग इन डिटेल्स के जरिए वह अपना सर्टिफिकेट डाउनलॉड कर सकेंगे। लॉग इन डिटेल्स पास उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। जल्द ही सर्टिफिकेट डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- #UPTET2019: रविवार को होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा स्थगित, इन वजहों से लिया गया फैसला
हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है सीबीएसई
यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।
यह भी पढ़ें- #CTET2019: परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग के सदस्यों समेत STF ने दस को दबोचा, ढाई लाख में तय हुआ ठेका
परीक्षा 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीटेट के पेपर एक में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। वहीं पेपर दो में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा छह से आठ तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।