आरयू ब्यूरो, वाराणसी/लखनऊ। योगी सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार शुक्रवार को सड़क हादसे की शिकार हो गई है। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। राहत की बात ये है कि मंत्री दयाशंकर मिश्र इस घटना में बाल-बाल बच गए हैं। दुर्घटना उस समय हुई जब राज्यमंत्री मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने बलिया जा रहे थे। हादसे के बाद दयाशंकर मिश्र दूसरी गाड़ी से रवाना हुए।
जानकारी के मुताबिक राज्यमंत्री की कार का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया था। वाराणसी से बलिया जाते वक्त महाराजगंज के तलबल मोड़ पर कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गई। वहीं मंत्री दयाशंकर मिश्र इद हादसे में बाल-बाल बच गए।
ये हादसा मंत्री के काफिले के बीच एक गाड़ी आने से हुआ। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने की वजह से मंत्री की गाड़ी दूसरी कार से जा टकराई। राहत की बात ये है कि हादसे में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु पूरी तरह सुरिक्षत हैं। काफिले में उनके साथ मौजूद लोगों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- भीषण रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में लोको पायलट की जलकर मौत, पांच घायल, कई ट्रेनें प्रभावित
दरअसल, आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा केंद्र सरकार के नौ साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने बलिया जा रहे थे। जहां पर उनको एक प्रेसवार्ता करनी थी। इसी दौरान वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन पर गाजीपुर के पास कार दुर्घटना का शिकार हो गई। राहत की बात यह है कि हादसे में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु पूरी तरह सुरिक्षत हैं। काफिले में उनके साथ मौजूद लोगों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।