राज्यपाल के काफिले में हुआ हादसा, वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से कई घायल

बिहार के राज्यपाल
हादसे में उड़े गाड़ी के परखच्‍चे।

आरयू वेब टीम। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के काफिले का एक वाहन सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल राज्यपाल और उनका वाहन सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। तभी हाजीपुर के भगवानपुर के रतनपुरा गांव के पास उनके काफिले में चल रहा दमकल वाहन हादसे का शिकार हो गया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां पर सभी का इलाज जारी है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चश्मदीदों के मुताबिक राज्यपाल के काफिले का दमकल वाहन अनियंत्रित हो गया था। वो डिवाइडर को पार करता हुआ गलत साइड चला गया, साथ ही एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग बैठे थे। इसके बाद दमकल वाहन पलट गया। आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि पलटने की वजह से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें- हावड़ा-अमता लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे यात्री

वहीं हादसे की वजह से काफी देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम ने ट्रैफिक को क्लियर करवाया। साथ ही राज्यपाल के काफिले के अन्य वाहनों को आगे की ओर रवाना किया।

बता दें कि भगवानपुर स्थित एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए राज्यपाल सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर पहुंचे। वहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियां की जा रही थीं।

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर से टकराई केशव मौर्या के बेटे की कार, बाल-बाल बचे