फिर बिगड़ी आजम खान की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

आजम खान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबीयत फिर से बिगड़ गई है, जिस वजह से उन्हें तुरंत दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल आजम खान रविवार शाम रोज इफ्तार कर रहे थे, तभी उनको कुछ दिक्कत हुई थी। पहले तो उन्होंने घर पर ही आराम किया, लेकिन सोमवार को तबीयत ज्‍यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां वह डॉक्‍टरों की निगरानी में है।

मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान की तबीयत ज्‍यादा बिगड़ता देख परिवार वालों ने उन्‍हें आज भोर में करीब तीन बजे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों का एक पैनल उनकी जांच कर रहा। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही। इस दौरान आजम के साथ उनके परिजन भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ी आजम खान की तबीयत, मेदांता के ICU में भर्ती

इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि आजम खान की हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है। दरअसल, यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री पहले भी कई बार बीमार पड़ चुके हैं और पिछले साल सितंबर में उन्हें हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने आजम के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टंट डाला था।

बता दें कि साल 2021 में जब कोरोना की दूसरी लहर आई, तो आजम खान सीतापुर जेल में बंद थे। वहां पर वो कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। आनन-फानन में उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहां पर वो कई दिनों तक आइसीयू में रहे। हालांकि उसके बाद से आजम खान कई बार गंभीर रूप से बीमार हो चुके है।

यह भी पढ़ें- फिर क्रिटिकल हुई आजम खान की तबीयत, ICU में किए गए शिफ्ट