आरयू वेब टीम। तीसरी लहर में देश भर में तबाही मचाने वाला कारोना वायरस दिल्ली में बेकाबू होता नजर आ रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में काफी चिंता करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बीते मात्र 24 घंटों में जहां 21 हजार से अधिक कोरोना के नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं लोगों की इस खतरनाक वायरस ने जान भी ले ली है। भयावह होते आंकड़ों के बीच दिल्ली के प्राइवेट कार्यालय को बंद रखने को आदेश जारी कर दिया गया है, इसके अलावा भी अन्य नई पाबंदियां लगाई गयीं हैं।
आज दिल्ली में 21 हजार 259 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15.90 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 25.65 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, अगर एक्टिव केसों पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 75 हजार के करीब पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते केस पर केजरीवाल ने कहा, स्थिति गंभीर, लेकिन घबराना नहीं लॉकडाउन लगाने के सवाल पर भी दिया जवाब
कुछ राहत की बात यह भी है कि 24 घंटों में दिल्ली में 12,161 लोगों ने कोरोना को मात भी है, हालांकि संक्रमण के अधिक फैलने के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या में उछाल आया है।
इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 74,881 हो गए हैं। इनमें से 50,796 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, अब तक कुल 14,90,074 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,200 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के 2209 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 568 मरीज ऑक्सीजन बेड पर और 84 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
यह भी पढ़ें- अलीगंज-चिनहट समेत लखनऊ के कई इलाकों में और फैला कोरोना, एक दिन में मिलें साढ़े 13 सौ संक्रमित
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले ऑफिसों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिसों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जो प्राइवेट ऑफिस अभी तक 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम कर रहे थे, उनसे अब वर्क फ्रॉम होम शुरू करने को कहा गया है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी आदेश के तहत दिल्ली के बार और रेस्तरांओं को भी बंद कर दिया गया है। बहरहाल, रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है। इसके अलावा लोग रेस्तरां से खाना पैक कराकर ले जा सकते हैं। शहर के सरकारी ऑफिस अभी तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम कर रहे हैं।