आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। आज सुबह से कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अब तक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई। रविवार को 26 नए मामले सामने आए हैं। इस वायरस से अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है। आज बिहार और महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत की खबर सामने आयी है। वहीं कोरोना के खतरे पर नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है।
बिहार में मरने वाले युवक की उम्र 38 साल थी। माना जा रहा है कि अब तक मृतकों में यह सबसे कम उम्र का है। युवक हाल ही में कतर से वापस आया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स की मौत शनिवार सुबह हुई थी। इससे पहले इस शख्स का सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट में ये शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एम्स पटना के डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने बताया, “किडनी फेल होने के कारण बिहार में एक 38 वर्षीय व्यक्ति का निधन हो गया। उनका कोविड19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। वह मुंगेर का था।
यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्नी के साथ खुद को किया आइसोलेट
वहीं मुंबई में भी इस संक्रमण की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हुई है। जिसकी उम्र 63 साल है और उन्हें शुगर, बीपी जैसी अन्य बीमारियों थीं। कोरोना के मामलों में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनका विदेशी जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। महाराष्ट्र के पुणे की एक महिला और पश्चिम बंगाल में 57 साल व्यक्ति की बिना विदेश यात्रा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मालूम हो कि दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ चीन और इटली में ही 6000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। 170 देशों में फैल चुके इस वायरस की चपेट में ढाई लाख से ज्यादा लोग हैं। भारत में जो लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं उनमें विदेशी मूल के नागरिक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- #CoronaVirusUpdate: सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ समेत 75 जिलों में लॉकडाउन
इस बीच, ग्रेटर नोएडा के बी ब्लॉक में अल्फा-1 की हाउसिंग सोसाइटी में कोरोना वायरस का एक मरीज मिला है। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत अल्फा-एक की सभी सोसाइटियों और सारे ब्लॉक को सील कर दिया है। यह बंदी 48 घंटे तक जारी रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया, ‘‘महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 63 मामले हैं जिनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं। इसके बाद केरल में 52 मामले में हैं, जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं। दिल्ली में 27 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें एक विदेश शामिल है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 25 मामले सामने आए।