डिप्टी CM में दिखे कोरोना के लक्षण, दो ड्राइवर समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव

सख्त पाबंदियां

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार में भी कोरोना के लक्षण देखे गए हैं। वहीं उनके दो ड्राइवर समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शरद पवार ने भी इस बात की पुष्टि की।

शुक्रवार बारामती में पवार परिवार को दिपावली के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार मौजूद नहीं थे। इस बारे में शरद पवार ने कहा कि अजित पवार में कोरोना के लक्षण देखें गए हैं इसलिए आज सुबह उनका टेस्ट किया गया, हालांकि उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। इससे पहले उनके दो ड्राइवर और कार्यालय में काम करने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

यह भी पढ़ें- उर्मिला मातोंडकर को हुआ कोरोना, फैंस से की खास अपील

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना की बात करें तो 1193 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान राज्य में 39 लोगों ने संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया था। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 18691 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक कोरोना से 140345 लोग जान गंवा चुके हैं और 64,56263 ने कोरोना को मात दी है।

यह भी पढ़ें- जाने-माने अभिनेता यूसुफ हुसैन की कोरोना से मौत