आरयू वेब टीम। एक बार कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जारी हुए आंकड़े के मुताबिक कोरोना के रोजाना मामले तो बढें ही हैं साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 50210 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 704 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके अनुसार कोरोना वायरस के 50210 नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल मामलों का आंकड़ा 83,64,086 तक पहुंच गया है। कई दिनों के बाद रोजाना मामले 50 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। सिर्फ कोरोना के नए मामलों में ही बढ़ोतरी नहीं हुई है, बल्कि कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 704 लोगों की जान गई है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना जान गंवाने वालों की संख्या या तो 500 के नीचे रह रही थी या 500 से थोड़ा ऊपर। लेकिन गुरुवार को आंकड़ा 700 के पार चला गया है। अब तक यह वायरस देशभर में 1,243,15 लोगों की जान ले चुका है।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 लाख के पार, 24 घंटों में मिलें 46 हजार से अधिक नए मरीज, 514 की मौत
हालांकि रोजना आने वाले मामलों के मुकाबले कोरोना से रोजाना ठीक होने वाले लोगों की संख्या अभी भी ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 7,711,809 दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 5,53,31 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 92 प्रतिशत के ऊपर हो गई है।
देश में कोरोना वायरस से लोग तेजी से ठीक होने लगे हैं और नए मामले कम आ रहे हैं और यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का ग्राफ नीचे आ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 5825 की कमी आई है और अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 527962 रह गया है।
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार बुधवार को देशभर में 12.09 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 11.42 करोड़ को पार कर गया है।