आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने को लेकर मंगलवार को राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आयी है। राहुल गांधी का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, वह संविधान का उल्लंघन है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उसके लोगों से बनता है, ना कि जमीन के टुकड़े से। राहुल ने आगे कहा कि सरकार ने चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में डालकर संविधान का उल्लंघन किया है।
यह भी पढ़ें- धारा 370 पर उठाए केंद्र सरकार के कदम पर भड़कीं महबूबा, कहा उपमहाद्वीप के लिए आएगा विनाशकारी परिणाम
राहुल ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के इस तरह टुकड़े करके राष्ट्रीय एकता को मजबूत नहीं किया जा सकता है। जिस तरह से कार्यपालिका के जरिए शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है वो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए घातक है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध किया है और राज्यसभा में इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया है।
यह भी पढ़ें- राज्यसभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का बिल, विपक्ष में पड़े 61 वोट
बताते चलें कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने का फैसला किया है। इससे संबंधित दो संकल्पों और एक विधेयक को सोमवार को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई, जिसपर राज्यसभा में कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद ने अपनी चिंता जताई।