आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के आज सपा-बसपा के संबंध को लेकर किए गए ऐलान और गेस्ट हाउस कांड में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कोई दोष नहीं होने वाले बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने हमला बोलने के साथ ही कई सवाल उठाएं हैं। शनिवार रात भाजपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में केशव प्रसाद मौर्या ने सपा-बसपा के गठबंधन को दलित समाज के साथ ही भीम राव अंबेडकर और काशीराम के सपनों के साथ भी धोखा बताया है।
यह भी पढ़ें- योगी का सपा-बसपा पर तंज, कहा परिणाम से निकली गठबंधन की हवा
गेस्ट हाउस कांड में अखिलेश यादव को निर्दोष बताने वाले मायावती के बयान पर केशव मौर्या ने सवाल उठाते हुए कहा कि अखिलेश यादव भले ही उस समय राजनीति में नहीं थे पर गेस्ट हाउस कांड में शामिल मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, आजम खान समेत अन्य लोग आज भी सपा में बनें हैं उनके बारे में मायावती की क्या राय है। उनसे हाथ मिलाते हुए क्या एक महिला का सम्मान और दलितों का स्वाभिमान उन्हें याद नहीं आया? क्या बसपा का दलित कार्यकर्ता इस अपमान और अपराध को भूलकर सपाइयों का स्वागत करेंगे, ऐसा नहीं लगता। उन्होंने आगे कहा कि रही बात गठबंधन की तो भ्रष्ट सपाईयों से अवसरवादी गठबंधन मायावती को मुबारक हो पर प्रदेश की जनता इसको स्वीकार नहीं करेगी।
आरोपों को बताया हार की बौखलाहट
वहीं मायावती के राज्यसभा चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा सरकारी ताकतों का गलत इस्तेमाल करने, उनकी हत्या की साजिश समेत तमाम आरोपों को डिप्टी सीएम ने राज्यसभा चुनाव के हार की बौखलाहट बताया।
उप मुख्यमंत्री की प्रेसवार्ता के कुछ महत्वपूर्ण अंश-
गेस्ट हाउस कांड में मायावती पर जब हमला कर उनकी हत्या की कोशिश की गई तब वरिष्ठ नेता ब्रह्मदत्त समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने जान हथेली पर रखकर उनकी जान बचाई थी, सालों तक खुद बहन मायावती तमाम सभाओं में खुले तौर पर भाजपा और ब्रह्मदत्त द्विवेदी को धन्यवाद देती रहीं।
यह भी पढ़ें- UP राज्यसभा चुनाव: आखिरकार भाजपा ने जीत ली नौं सीट
सपा सरकार में दलितों पर हुआ अत्याचार
केशव मौर्या ने पूर्व की सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गेस्ट हाउस कांड के बाद जब भी सपा की सरकारें बनीं तब दलितों पर अत्याचार हुआ। दलित कर्मचारियों और अफसरों के साथ राजनीतिक दुश्मनी निकाली गई, सपा सरकारों में गांव-गांव में दलित भाइयों की जमीनें हथिया ली गईं.. इतना ही नहीं, थानों में सपा के एजेटों के तौर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बेगुनाह दलितों के खिलाफ फर्जी मुकदमें भी लिखें।
बदल गया नारा
बसपा सुप्रीमो के एक नारे का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मायावती ने नारा दिया था कि चढ गुंडों की छाती पर मुहर लगाओ हाथी पर लेकिन अब उनका नारा बदलकर गुंडे चढ़के हाथी पर, गोली मारेंगे छाती पर हो गया है।
प्रेसवार्ता में केशव मौर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा को दलितों का हितैषी बताते हुए मोदी के भीम ऐप और कार्यालयों में भीमराव अंबेडकर का चित्र लगाने, स्मारकों की मरम्मत कराने जैसे अन्य निर्णयों के बारें भी बात की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहें।